ताजमहल बनाने के लिए कहां से आया था संगमरमर?

दुनिया के सात अजूबे में शामिल है भारत का ताजमहल

यह यूपी के आगरा शहर में स्थित है

हर साल ताजमहल का दीदार करने लाखों लोग आते हैं

इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल के लिए बनवाया था

ताजमहल बनाने के लिए सफेद संगमरमर का इस्तेमाल किया गया

क्या आपको पता है ये सफेद संगमरमर कहां से आया था?

दरअसल, ये संगमरमर राजस्थान के मकराना से आया था

सफेदी के लिए फेमस मकराना के मार्बल की दुनियाभर में पहचान है

अयोध्या के राम मंदिर में भी इसी मकराना के मार्बल का इस्तेमाल किया गया है.