लोगों ने अक्सर अपनी बॉडी में एक चीज गौर की होगी

हमेशा हमें अपनी नाभी के पास कॉटन का छोटा सा टुकड़ा मिलता है

और हम सोचकर परेशान हो जाते हैं की ये आता कहां से है

और ऐसा लगभग 90% लोगों के साथ होता है

नाभी में पाए जाने वाले इस हिस्से को नेवल फलफ कहा जाता है

एक्सपर्ट्स ने बताया कि हम जो भी कपड़े पहनते हैं

उसके छोटे-छोटे रुई हमारी नाभी पर चिपक जाते हैं

उन्होंने ये भी बताया की जितना पुराना कपड़ा पहनेंगे रुई उतनी कम चिपकेगी

हालांकि इससे घबराने की कोई बात नहीं है

क्योंकि ये एक नेचुरल प्रोसेस है.