फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास और इजरायल के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं हमास ने 7 अक्टूबर की सुबह इजरायल की तरफ करीब 5000 रॉकेट दागे इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है इजरायल से दुश्मनी मोल लेने वाला हमास फिलिस्तीन का एक इस्लामिक चरपंथी संगठन है साल 1987 के जन-आंदोलन के दौरान शेख अहमद यासीन ने इस संगठन की नींव रखी थी तब से अब तक हमास, फिलिस्तीनी इलाकों से इजरायल को हटाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है इजरायल का दावा है कि तमाम इस्लामिक मुल्क, हमास को फंडिंग करते हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक अकेले कतर, हमास को 1.8 अरब डॉलर से ज्यादा की मदद दे चुका है हमास के समर्थक दुनिया भर में हैं वह उसे ठीक-ठाक डोनेशन भी देते हैं