इंदिरा गांधी नहर राजस्थान की प्रमुख नहर है इसका पुराना नाम राजस्थान नहर था यह राजस्थान के उत्तर-पश्चिम भाग में बहती है इंदिरा गांधी नहर सतलज और ब्यास नदी के संगम पर बने हरिके बैराज से शुरू होती है इंदिरा गांधी नहर 649 किलोमीटर लंबी है राजस्थान की सीमा पर इस नहर की गहराई 21 फीट, चौड़ाई 134 फीट और सतह 218 फीट चौड़ी है थार के रेगिस्तान का सीना चीर कर निकाली गई है इंदिरा गांधी नहर यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है इंदिरा गांधी नहर श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले से होकर गुजरती है यह नहर जैसलमेर के मोहनगढ़ में समाप्त होती है