आम अवधारणा के विपरीत, नाभि में रुई आपके न नहाने से नहीं होती.

Image Source: Pexels

इसके पीछे वैज्ञानिक वजह है. आइये जानते है वो क्या है.

Image Source: Pexels

नाभि की रुई को Navel Fluff के नाम से जाना जाता है.

Image Source: Pexels

वैज्ञानिक भाषा में इस परेशानी को Belly Button Lint कहते हैं.

Image Source: Pexels

ये समस्या अक्सर मध्यम आयु वर्ग के ज्यादा बाल वाले पुरुषों में देखी जाती हैं.

Image Source: Pexels

दरअसल हमारे नाभि के बाल में एक खास तरह के सूक्ष्मजीव उपस्थित होते है.

Image Source: Pexels

यह सूक्ष्मजीव कपड़ों के भीतरी हिस्से से रुई चुराते है और नाभि में भर देते हैं.

रिसर्च में पाया गया है की पुराना कपडा पहनने पर कम Navel fluff जमा होगा.

Image Source: Pexels

नए कपड़े पहनने पर ज्यादा रूई जमा देखने को मिलती है

Image Source: Pexels

ये कोई चिंता का विषय नहीं है. ये शरीर की एक स्वाभाविक प्रक्रिया है.