आप सभी संत प्रेमानंद महाराज को तो जानते ही होंगे

संत प्रेमानंद महाराज ने अपनी दोनों किडनी का नाम राधा और कृष्ण रखा हुआ है

महाराज प्रेमानंद की दोनों किडनी 17 साल से फेल हैं

उनका जीवन भी किसी चमत्कार से कम नहीं है

अब ये जान लेते हैं महाराज अपनी दोनों किडनियों की डायलिसिस कहां कराते हैं

साथ ही महाराज की डायलिसिस हफ्ते में कितने दिन होती है

बता दें, महाराज की डायलिसिस उनके ही फ्लैट पर होती है

उनकी डायलिसिस करने के लिए डॉक्‍टरों की एक टीम उनके फ्लैट पर ही पहुंचती है

महाराज प्रेमानंद की सिर्फ हफ्ते में 3 दिन डायलिसिस की जाती है

प्रेमानंद महाराज के वस्त्र पीले रंग के होते हैं

साथ ही वह हर रोज एकांत वार्ता का दरबार भी लगाते हैं

एकांत वार्ता में वह लोगों के सभी सवालों का जवाब देते हैं