दिन की शुरुआत सूरज के उगने के साथ और अंत डूबने पर होता है

लोग इसी बीच अपना काम करते हैं या फिर आराम करते हैं

दिन और रात के इसी कॉन्सेप्ट से ही जीवन व्यवस्थित ढंग से चलता है

लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां 70 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है

नॉर्वे के आइलैंड पर कुछ महीने 24 घंटे सूरज नहीं ढलता है

इस जगह कुदरत का बेहद ही अनोखा नजारा देखने को मिलता है

ये अनोखी जगह आर्कटिक सर्किल में पड़ती है और इसका नाम सोमारोय है

सोमारोय में मई से लेकर जुलाई तक सूर्यास्त नहीं होता है

इसके तीन महीने के बाद सूरज निकलता है तो 3 महीने के लिए अंधेरा छा जाता है

उनके लिए दिन और रात के इस अजीबो-गरीब चक्र को झेलना काफी मुश्किल होता है