पाकिस्तान में हिंदू आबादी अल्पसंख्यक है

यहां हिंदुओं पर अत्याचार और मंदिरों को निशाना बनाना आम बात है

पाकिस्तान में कुल आबादी का 2.5 फीसदी हिंदू रहता है

पाक के थारपारकर जिले में मीठी नाम का शहर है

यहां कुल आबादी 87 हजार में 80 फीसदी लोग हिंदू है

हिंदू और मुस्लिम मिल-जुलकर धार्मिक त्योहार का आयोजन करते हैं

यहां हिंदुओं के सम्मान मे गाय को काटा व बीफ खाना बैन है

यहां अन्य शहरों की तुलना में क्राइम रेट काफी कम है

यहां कई मंदिर है, जिनमें श्रीकृष्ण मंदिर सबसे प्रसिद्ध है

कहां जाता है पूजा और नमाज यहां काफी नम्र तरीके से की जाती है.