अनुपमा की समधन राखी दवे काफी समय से टीवी सीरियल अनुपमा से गायब दिख रही हैं

राखी दवे का रियल नाम तस्नीम नेरुरकर है

एक्ट्रेस तस्नीम ने टीवी शो अनुपमा में नहीं दिखने पर ईटाइम्स से बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया था

उन्होंने कहा था कि मैंने अनुपमा नहीं छोड़ा है

जब स्टोरी में मेरे कैरेक्टर की जरूरत होगी तो मैं जरूर नजर आऊंगी

उनके ससुर का 82 साल की उम्र में निधन होने के बाद राजन शाही ने उन्हें थोड़ा ब्रेक लेने के लिए कहा था

एक्ट्रेस तस्नीम ने बताया कि अनुपमा के टीम की तरफ से मुझे हरी झंडी मिल चुकी है

इसके बाद अब तस्नीम नेरुरकर दूसरे प्रोजेक्ट्स कर सकती हैं

अभी वो नए ऑफर का वेट कर रही हैं

इसके साथ ही तस्नीम नेरुरकर अपनी फैमिली को भी टाइम दे रही हैं