हल्दीघाटी अकबर और महाराणा प्रताप के बीच लड़ी गई जंग की वजह से प्रसिद्ध है

यह जंग 18 जून 1576 को लड़ी गई थी

इस युद्ध में महाराणा प्रताप का सेनापति था हकीम खान सूरी

वहीं मुगल सेना का प्रमुख था मान सिंह

हल्दीघाटी राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित है

ये अरावली रेंज में खमनौर और बलीचा गांव के बीच स्थित एक पहाड़ी है

यह पहाड़ी राजसमंद और उदयपुर को आपस में जोड़ता है

उदयपुर से लगभग 44 किलोमीटर दूर स्थित है यह पहाड़ी

खमनौर में रक्त तलाई, हल्दीघाटी की युद्ध स्थल है

हल्दीघाटी राजस्थान का एक ऐतिहासिक जगह है

जिसे घूमने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं