देश में गेहूं की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है

कम कीमत पर भारत सरकार का ब्रांड भारत आटा खरीद सकते हैं

भारत आटा की मार्केट रेट से आधे दाम पर होगी बिक्री

फरवरी में केंद्र ने 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर 18,000 टन बेचे थे

जानते है केसै खरीद सकेंगे भारत आटा

आपको किसी भी मोबाइल वैन या दुकान पर जाना होगा

वहां आपको अपना राशन कार्ड दिखाना होगा

राशन कार्ड दिखाने के बाद, आप आटे को खरीद सकते हैं

सरकार ने 800 से अधिक मोबाइल वैन और 2,000 से ज़्यादा दुकानों का इस्तेमाल किया है

इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि आबादी का एक बड़ा हिस्सा इसका फायदा उठा सके.