भारत पूरी दुनिया में विभिन्नता में एकता के नाम पर जाना जाता है भारत में सबसे बड़ी भिन्नता धर्म और मान्यताओं को लेकर है भारत में जान-माने ऐतिहासिक इमारतें और मंदिर है भारत मोटरसाइकिल के नाम पर भी मंदिर है इस मंदिर में बुलेट की पूजा की जाती है इस मंदिर का नाम 'ओम बन्ना धाम' है लोग इसे 'बुलेट बाबा मंदिर' के नाम से भी जानते हैं ये मंदिर राजस्थान के जोधपुर से 50 किलोमीटर दूर पर चोटिला गांव में स्थित है इस गांव में ठाकुर ओम सिंह राठौड़ की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी यह मंदिर उन्हीं ओम सिंह के नाम पर बनाया गया है