अंतरिक्ष अपने-आप में काफी सारे रहस्यों को समेटे हुए है

जिनमें से ज्यादातर के बारे में इंसान अभी पता भी नहीं लगा पाया

अब यहां बेशकीमती सोना और हीरे-जवाहरात मिलने की उम्मीदें भी हैं

वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में एक ऐसा ग्रह मिला है जो धरती के हर एक इंसान को करोड़पति बना सकता है

मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीचों-बीच एक क्षुद्रग्रह है

इस क्षुद्रग्रह का नाम 16-साइकी (16 Psyche) है

इसका व्यास लगभग 226 किलोमीटर है

इस क्षुद्रग्रह पर खासतौर से लोहे की भरपूर मात्रा है

अंतरिक्ष विशेषज्ञों के अनुसार इस क्षुद्रग्रह पर मौजूद लोहे की कुल कीमत करीब 8000 क्वॉड्रिलियन पाउंड है

आलू की तरह आकार वाला ये क्षुद्रग्रह सोने,बहुमूल्य धातु,प्लेटिनम,आयरन और निकल से बना है