दुनिया का सबसे ठंडा शहर याकुत्स्क है यह रूस के सुदूर पूर्व में स्थित साइबेरिया का इलाका है यहां सर्दियों में पारा माइनस 50 डिग्री तक पहुंच जाता है यह शहर राजधानी मॉस्को से 3100 मील पूर्व में स्थित है यहां जनवरी सबसे ठंडा महीना माना जाता है कहते हैं यहां ठंड महसूस नहीं होती, क्योंकि शरीर सुन्न हो जाता है यहां मछलियां डीप फ्रीज नहीं करते, वह बाहर ही सुरक्षित रहती हैं यहां सर्दी से बचने के लिए कोई सीक्रेट हथियार नहीं होता लोग यहां दो स्कार्फ, दस्ताने, कई टोपियां, जैकेट्स पहने रहते हैं लोगों का कहना है कि वे इस ठंड के आदी हो चुके हैं