राजस्थान का वो किला जिसे कहा जाता है 'कुंवारा'

'कुंवारा' किला राजस्थान के अलवर शहर में है

लोग इसे 'अलवर फोर्ट' भी कहते हैं

ये अलवर का सबसे पुराना किला है

खास बात ये है कि इसका डिजाइन पूरे देश में फेमस है

इस किले के साथ एक पुराना इतिहास भी रहा है

यहां कभी युद्ध नहीं किया गया

इस वजह से भी इसे 'कुंवारा' किला कहा जाता है

इस किले में 6 दरवाजे हैं, जिनके नाम हैं-

सूरज पोल, जय पोल, चांद पोल, लक्ष्मण पोल, कृष्णा पोल और अंधेरी पोल.