महाराणा प्रताप को एक महान योद्धा के रूप में जाना जाता है

महाराणा प्रताप को बचपन मे कीका नाम से बुलाया जाता था

महाराणा प्रताप का भाला 80 किलो का था और छाती के कवच का भार 71 किलो था

महाराणा प्रताप अपने पास हमेशा दो तलवारें रखते थे

अगर किसी निहत्थे दुश्मन से सामना हो जाए तो उसे अपनी एक तलवार दे सकें

महाराणा प्रताप ने छोटी आयु में ही मुगलों पर आक्रमण करना शुरू कर दिए थे

उन्होंने मुगल बादशाह अकबर से भी लड़ाई लड़ी

उन्होंने 13 वर्ष की उम्र में मेवाड़ के आसपास बसे अफगानीयों की बस्तियों पर हमले किए

महाराणा प्रताप का भाला और कवच उदयपुर शहर के सिटी पैलेस रखा हुआ है

आप सिटी पैलेस के म्यूजियम में जाकर महाराणा प्रताप का भाला और कवच देख सकते हैं.