महमूद गजनवी यामिनी वंश के गजनी के शासक सबुक तिगिन का बेटा था उसका जन्म 971 में हुआ था गजनी के पहले स्वतंत्र शासक के तौर पर फेमस हुआ गजनवी महमूद गजनवी ने 1025-26 ई. में सोमनाथ मंदिर पर हमला किया था उसने भारत पर 17 बार हमले किए थे गजनवी अपने साथ मंदिर का दरवाजा भी ले गया था जिसे गजनी में खड़ा किया गया था महमूद गजनवी की मृत्यु 30 अप्रैल 1030 को हुई उसकी मौत मलेरिया के कारण हुई थी महमूद गजनवी का मकबरा अफगानिस्तान के गजनी में है गजनवी को आक्रामक शासक के रूप में जाना जाता है