साल 2000 में आई मल्टी स्टारर फिल्म मोहब्बतें में आपको किरण तो याद होंगी मोहब्बतें में किरण का किरदार प्रीति झंगियानी ने निभाया था वह अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म से ही पूरे देश की क्रश बन गई थीं इसके बाद उन्होंने ना तुम जानो ना हम, चांद के पार चलो, वाह! तेरा क्या कहना, एलओसी कारगिल जैसी फिल्मों में काम किया, जो फ्लॉप रहीं लगातार हो रही फ्लॉप फिल्मों से तंग आकर प्रीति झंगियानी ने इंडस्ट्री से तौबा कर लिया था फिल्मी दुनिया से दूर होने के बाद प्रीति ने 23 मार्च 2008 को मॉडल-एक्टर प्रवीण डबास के साथ शादी कर ली शादी के बाद 2011 में प्रीति ने बेटे जयवीर को जन्म दिया, फिर 2016 में वह फिर से मां बनीं 42 साल की प्रीति भले ही एक्टिंग से दूर हो गई हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं प्रीति झंगियानी इन दिनों अपनी फैमिली के साथ बांद्रा में रहती हैं और एक हैप्पी लाइफ एंजॉय करती हैं प्रीति झंगियानी फिटनेस फ्रीक भी हैं, जो जिम में पसीना बहाकर खुद को फिट रखती हैं