साल 2000 में आई मल्टी स्टारर फिल्म मोहब्बतें में आपको किरण तो याद होंगी

Image Source: Preeti Jhangiani Instagram

मोहब्बतें में किरण का किरदार प्रीति झंगियानी ने निभाया था

Image Source: Preeti Jhangiani Instagram

वह अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म से ही पूरे देश की क्रश बन गई थीं

Image Source: Preeti Jhangiani Instagram

इसके बाद उन्होंने ना तुम जानो ना हम, चांद के पार चलो, वाह! तेरा क्या कहना, एलओसी कारगिल जैसी फिल्मों में काम किया, जो फ्लॉप रहीं

Image Source: Preeti Jhangiani Instagram

लगातार हो रही फ्लॉप फिल्मों से तंग आकर प्रीति झंगियानी ने इंडस्ट्री से तौबा कर लिया था

Image Source: Preeti Jhangiani Instagram

फिल्मी दुनिया से दूर होने के बाद प्रीति ने 23 मार्च 2008 को मॉडल-एक्टर प्रवीण डबास के साथ शादी कर ली

Image Source: Preeti Jhangiani Instagram

शादी के बाद 2011 में प्रीति ने बेटे जयवीर को जन्म दिया, फिर 2016 में वह फिर से मां बनीं

Image Source: Preeti Jhangiani Instagram

42 साल की प्रीति भले ही एक्टिंग से दूर हो गई हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं

Image Source: Preeti Jhangiani Instagram

प्रीति झंगियानी इन दिनों अपनी फैमिली के साथ बांद्रा में रहती हैं और एक हैप्पी लाइफ एंजॉय करती हैं

Image Source: Preeti Jhangiani Instagram

प्रीति झंगियानी फिटनेस फ्रीक भी हैं, जो जिम में पसीना बहाकर खुद को फिट रखती हैं