पिछले कुछ दिनों से सिंघु बॉर्डर सुर्खियों में है

दरअसल सिंघु बॉर्डर कुंडली, सोनीपत, हरियाणा में पड़ता है

यहां काफी दिनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं

यह बॉर्डर भारत-पाक को जोड़ने वाले अटारी बॉर्डर को दिल्ली से जोड़ता है

यहां से करनाल-अंबाला होते हुए सड़क अमृतसर जाती है

यह रोड अटारी बॉर्डर पर जाकर खत्म हो जाती है

करीब एक साल से ये बॉर्डर किसान आंदोलन के चलते बंद था

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने यहां बेरिकेड्स हटा कर इसे खोला है

हालांकि इसे पूरी तरह खोलने में कुछ समय लगेगा

यहां करीब 380 दिन बाद यातायात शुरू हुआ है.