दुनिया में अनेक प्रकार के वस्तुएं देखने को मिलते हैं

यहां आपको भिन्न प्रकार के जीव मिलेंगे

अलग-अलग रहन-सहन वाले और खान-पान वाले लोग मिलेंगे

जगह के हिसाब से लोगों के खानपान में काफी बदलाव देखने को मिलते हैं

कुछ लोग शाकाहारी होते हैं तो कुछ मांसाहारी होते हैं

कुछ लोग सांप का शेक, कीड़े-मकोड़ों का स्नैक्स खाते पीते हैं

इनकी आपूर्ति भी आवश्यक होती है

इसलिए सांपों और कीड़े-मकोड़ों की खेती भी होती है

चीन के लोगों के लिए कीड़े-मकोड़ों की खेती मुनाफे का कारोबार है

इसलिए यहां के लोग कॉकरोच की भी खेती करते हैं