भारत में नदियों का मां का दर्जा दिया जाता है. इनमें से सबसे खास गंगा नदी है. गंगा को सिर्फ पूजा जाता है बल्कि उन्हें हमेशा गंगा मां कहकर पुकारा भी जाता है. आइए जानते हैं कि भारत की सबसे पवित्र नदी गंगा का ससुराल कहां पर हैं? महाभारत कथा के मुताबिक, मां गंगा का विवाह महाराजा शांतनु से हुआ था. उनका राज्य वेस्ट यूपी में ही था, जिसके चलते वेस्ट यूपी को मां गंगा का ससुराल माना जाता है. गंगा नदी का उद्गम भागीरथी और अलकनंदा नदी मिलकर करती है. यह उत्तराखंड में हिमालय के गंगोत्री हिमनद के गोमुख स्थान से निकलती है. समुद्र में नदियों द्वारा छोड़े जाने वाले पानी के हिसाब से यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी है.