यूरोप महाद्वीप स्थित वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है. इटली की राजधानी रोम शहर में बसे इस देश की आबादी 1000 से भी कम है. वेटिकन सिटी कैथोलिक समुदाय के लोगों के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल है. सेंट पीटर्स बेसिलिका (St. Peter’s Basilica) को इटैलियन में ‘वेटिकन में बेसिलिका डी सैन पिएत्रो’ के नाम से जाना जाता है. कैथोलिक परंपरा के अनुसार, इस बड़े चर्च को वह स्थान माना जाता है जहां, सेंट पीटर को दफनाया गया था. सेंट पीटर्स बेसिलिका के परिसर में लगभग 100 मकबरे हैं और यह स्थान तीर्थ स्थान के रूप में विशेष रूप से प्रसिद्ध है.