आलू को सब्जी का राजा कहा जाता है

सब्जियों में आलू हम सबकी जिंदगी में खास जगह रखता है

कभी सब्जी तो कभी स्नैक्स के रूप में इसका भर-भरकर इस्तेमाल होता है

आलू को 12 महीने खाया जाता है

आलू हर व्यंजन के साथ फिट बैठ जाता है

क्या आपको पता है, दुनिया में सबसे महंगा आलू कहां मिलता है?

आलू की एक ऐसी भी किस्म है जो सोने-चांदी से भी महंगी आती है

आलू की इस किस्म का नाम ले बोनोटे है

इस आलू को फ्रांस में उगाया जाता है

यह आलू 50,000 से लेकर 90,000 रुपये प्रति किलो पर बेचा जाता है