इजरायल हमास युद्ध के बीच वेस्ट बैंक भी चर्चा में है आखिर वेस्ट बैंक क्या है और कहां स्थित है? फलस्तीन और इजरायल के पास वेस्ट बैंक स्थित है इसके कुछ हिस्सों पर फलस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन कंट्रोल करता है वेस्ट बैंक इजरायल के पूर्वी हिस्से पर बसा है इसकी एक सीमा जॉर्डन नदी के पश्चिमी हिस्से से मिलती है इसलिए इसको वेस्ट बैंक नाम दिया गया है यहां 30 लाख फलस्तीनी आबादी रहती है इजरायल के कब्जे वाला यरूशलम इसी के अंदर आता है इसका क्षेत्रफल 5,860 वर्ग किलोमीटर है