सलमान खान की हीरोइन आयशा टाकिया आज फिल्मों से पूरी तरह गायब हैं



फिल्म वांटेड में नजर आईं आयशा टाकिया ने अपनी खूबसूरती से फैंस के दिलों पर राज किया है



लेकिन आज एक्ट्रेस शोबिज इंडस्ट्री से दूर एक नॉर्मल लाइफ जी रही हैं



हालांकि, एक्ट्रेस इंस्टा पर अपनी ग्लैमरस फोटोज अपलोड करती रहती हैं



साल 2017 में आयशा ने सर्जरी से चेहरा बिगड़ने पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं



लेकिन आज आयशा अपने कर्वी फिगर को जमकर फ्लॉन्ट करते नजर आती हैं



इंस्टा पर आयशा टाकिया के स्टनिंग लुक्स देख फैंस आज भी उनकी खूबसूरती पर मर-मिटते हैं



फिल्मों से हटके अब आयशा सिर्फ विज्ञापनों के लिए काम करती नजर आती हैं



आयशा टाकिया ने फिल्म टार्जन द वंडर कार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था



बॉलीवुड के अलावा एक्ट्रेस साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं



आयशा ने बिजनेसमैन फरहान आजमी से शादी की है एक्ट्रेस एक बेटे की मां हैं