मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जो आमुमन हर घर में नजर आता है.



वास्तु के अनुसार यह एक बहुत ही शुभ पौधा है.



ऐसा माना जाता है जैसे-जैसे पौधा बढ़ता है वैसे-वैसे व्यक्ति तरक्की करता है.



लेकिन इसको घर में सही दिशा में रखना भी जरुरी है.



तभी इसका सही फल प्राप्त होता है.



मनी प्लांट को हमेशा घर की दक्षिण-पूर्व (South-East) दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.



ऐसा माना गया है दक्षिण-पूर्व (South-East) दिशा में शुक्र ग्रह का वास होता है.



घर की दक्षिण-पूर्व (South-East) दिशा के देवता भगवान गणेश हैं.



इसीलिए यह दिशा मनी प्लांट लगाने के लिए उत्तम मानी गयी है.



घर में मनी प्लांट के होने से घर में पॉजीटिवीटी बढ़ती है.