नियमित रूप से मां लक्ष्मी की पूजा से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. धार्मिक ग्रंथों में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने की कई विधि बताई गई हैं, जिसकी शुरुआत घर से ही होती है. घर के पूजा घर में कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. घर के पूजा स्थल में सदैव मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति एक साथ रखनी चाहिए. घर में मंदिर उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए. वहीं, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति भी उत्तर दिशा में रखनी चाहिए. कई बार अनजाने में लोग मां लक्ष्मी की मूर्ति गणेश जी के बाईं ओर स्थापित कर देते हैं. इससे आर्थिक स्थिति खराब होती है. क्योंकि पुरुष के बाईं ओर पत्नी बैठती हैं और मां लक्ष्मी आदिशक्ति हैं, जो कि गणेश जी की मां है. अतः मां लक्ष्मी की प्रतिमा गणेश जी के दाहिनी ओर रखनी चाहिए. इस तरह के उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा भक्तों पर बनी रहती है. वहीं, मां की कृपा पाने के लिए शुक्रवार के दिन विशेष उपायों से भी घर में सुख-समृद्धि का आगमन हो सकता है.