लंकापति रावण की ससुराल कहां थी.



रावण की पत्नी मंदोदरी किस प्रदेश के राजा की पुत्री थी.



पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मेरठ को रावण की ससुराल माना गया है.



मेरठ का पहले नाम मयराष्ट्र, जिसका निर्माण मयदानव ने करवाया.



मंदोदरी के पिता का नाम मयदानव था.



मयदानव को दानवों का विश्वकर्मा कहा जाता था.



मंदोदरी के पिता सुन्दर भवन का निर्माण कर सकते थे.



मंदोदरी की लंकापति से पहली मुलाकात,मेरठ में हुई थी.



इसीलिए मेरठ को रावण की ससुराल माना गया है.



रावण और मंदोदरी की शादी के समय फेरे जोधपुर में हुए थे इसीलिए जोधपुर को भी रावण की ससुराल कहा गया है.