शाहजहां और मुमताज की शादी
  1612 में हुई

शादी के वक्त मुमताज की उम्र 19 साल थी

तब शाहजहां की उम्र 20 साल थी

साल 1628 में शाहजहां ने गद्दी संभाली

शाहजहां 38 साल की उम्र में बादशाह बने थे

बादशाह बनते ही शाहजहां ने मुमताज को महिला शहंशाह की उपाधि दी

17 जून 1631 को मुमताज की मौत हो गई

उनको मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में तापी नदी के किनारे दफनाया गया

वहां से तकरीबन 6 महीने बाद मुमताज महल की शव को आगरा लाया गया

जहां जनवरी 1632 में यमुना नदी के किनारे दफनाया गया

यहां शाहजहां ने मकबरा बनवाया और इस जगह को ताजमहल कहा जाने लगा

ताजमहल के बन जाने के बाद मुमताज की कब्र वहीं बनवाई गई