हस्तिनापुर कौरवों की राजधानी हुआ करती थी

हस्तिनापुर शहर मेरठ के पास गंगा नदी के किनारे पर बसा है

यहां पांडवों और कौरवों के बीच युद्ध हुआ था

इस जंग में जीत पांडवों की हुई थी

इसके बाद उन्होंने 36 सालों तक हस्तिनापुर पर राज किया

ये वो ही जगह है जहां युधिष्ठिर जुए में द्रौपदी सहित अपना सब कुछ हार गए थे

युधिष्ठिर पांच पांडवों में सबसे बड़े भाई थे

हस्तिनापुर शहर अब मशहूर टूरिस्ट स्पॉट में तब्दील हो गया है

इस शहर को घूमने के लिए टूरिस्ट देश-विदेश से आते हैं

हस्तिनापुर का मतलब होता है हाथियों का शहर