वाइन बेहतर है या बियर, आइए आपको बताते हैं हमारे देश में कई लोग अल्कोहल के शौकीन हैं कई लोग बियर या वाइन ही पीना पसंद करते हैं इन दोनों में से ज्यादा फायदेमंद क्या है? बियर के एक गिलास में लगभग 568 मिलि लीटर अल्कोहल होता है वाइन के एक मीडीयम गिलास में 175 मिली लीटर अल्कोहल होता है वाइन का नशा ज्यादा जल्दी चढ़ता है लेकिन दोनों का हैंगओवर एक जैसा होता है चाय कॉफी के बाद बियर सबसे ज्यादा लोकप्रिय ड्रिंक है रोज वाइन का एक गिलास पीने से आप फ्रेश फील करेंगे.