आमतौर पर दूध का रंग सफेद होता है

गाय हो या भैंस दोनों के दूध का रंग सफेद सा होता है

लेकिन क्या आपने कभी काले रंग के दूध के बारे में सुना है?

मादा ब्लैक राइनोसेरॉस के दूध का रंग काला होता है

इन्हे अफ्रीकी काला गैंडा भी कहते हैं

काले गैंडे में वसा स्पेक्ट्रम पर सबसे मलाईदार दूध होता है

गैंडे की मां का दूध पानी जैसा होता है

इसमें केवल 0.2 प्रतिशत वसा होती है

गैंडे की गर्भवस्थाएं एक वर्ष से अधिक समय तक चलती हैं