सर्दियों का आगाज हो चुका है

सर्दियों से बचने के लिए हमें ऊन के कपड़ों की जरूरत होती है

ऊन जानवर के बालों से बनाया जाता है

आज हम आपको बताते हैं कि सबसे महंगा ऊन किस जानवर से बनाया जाता है

ऊनी कपड़ों के लिए भेंड़ के बाल ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं

लेकिन सबसे महंगा ऊन ऊंट के बालों से बनाया जाता है

विकुना नाम के ऊंट से बनने वाली ऊन सबसे महंगी होती है

ये ऊंट पेरू के एंडीज पर्वतमाला में पाए जाते हैं

इनका 1 मीटर ऊचा कद होता है

इस ऊंट की ऊन से चमकीले रंग की ऊन बनाई जाती है