पानी में कई तरीके के जीव रहते हैं

लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीते

इस सवाल को यूपीएससी के परीक्षा में भी पूछा जाता है

बता दें कि मेंढक एक ऐसा जीव है जो पानी नहीं पीता है

ऐसे में वह चमड़ी से पानी सोखता है

इस प्रोसेस को ऑसमोसिस कहा जाता है

जैसे पेड़-पौधे मिट्टी से पानी सोखते हैं

वैसे ही मेंढक चमड़ी से पानी सोखता है

बता दें कि मेंढक के शरीर से पानी अंदर- बाहर होता रहता है

साथ ही ऑक्सीजन और नमक जैसे जरूरी तत्वों को शरीर में सोखता है.