इंसानों की तरह ही जानवर भी बच्चे पैदा करते हैं दुनिया में विभिन्न प्रकार के जानवरों की प्रजातियां हैं एक जानवर ऐसा है जिसके बारे में आपको जानकर हैरानी होगी यह ऐसा जानवर है जो हर समय प्रेग्नेंट रहता है यह जानवर हर 30 दिन में बच्चा दे सकता है शोधकर्ताओं के मुताबिक, कंगारू की एक प्रजाति स्वैम्प वॉलबी है यह ऐसा जानवर है जो पूरे जीवन प्रेग्नेंट रहता है ये जानवर प्रेग्नेंसी के दौरान भी नवजात को स्तनपान कराता रहता है इस जानवर पर बर्लिन के लेब्नीज इंस्टीट्यूट फौर जू एंड वाइल्डलाइफ ने रिसर्च की है इस जानवर में दो यूटरस और दो ओवरी होती हैं