सर्दी से बचने के लिए इंसान सहित जानवर भी अपनी जीवनचर्या बदल लेते हैं

सर्दी आती है कुछ जानवर एक दम से गायब हो जाते हैं

छिपकली सर्दियों में बहुत कम दिखाई देती है

सांप, अजगर ठंड की वजह से अपने बिल में घुस जाते हैं

मगरमच्छ और घड़ियाल भी सर्दी आते ही सुस्त पड़ जाते हैं

सर्दी के कारण कभी-कभी तो यह बिल्कुल हिलते भी नहीं हैं

कछुआ सर्दी में गर्म स्थान को ज्यादा पसंद करता है

ये जानवर सर्दी की वजह से ओवर विंटरिंग में चले जाते हैं

ये अपने अंदर की एनर्जी तापमान को बचाने के लिए चलना फिरना बंद कर देते हैं