छोले भटूरे दिल्ली वालों के दिल में खास जगह रखते हैं दिल्ली में कुछ चुनिंदा जगहें खास छोले भटूरे के लिए जानी जाती है बाबा नागपाल कॉर्नर अपने स्वाद के लिए काफी फेमस है यहां स्पेशल छोले भटूरे खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं पहाड़गंज में स्थित 1950 की दुकान छोले भटूरे के लिए काफी फेमस है ये दुकान सीता राम दीवान चंद के नाम से जानी जाती है यहां की खासियत एक विशेष परोसे जाने वाली आलू की सब्जी है आनंद जी के भटूरे लाजपत नगर में सबसे अच्छे भोजनालयों में से एक है सदर बाजार की गली में नंद के भटूरे सबसे ज्यादा फेमस है यहां की खासियत इनके छोले भटूरे और आचार है.