सभी देवी-देवताओं में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाला देवी-देवता कौन से हैं?



भोले भंडारी को सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाला देवता माना गया है.



भोले शंकर अपने भक्तों से बहुत जल्द खुश हो जाते है और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.



शिव शंभू अपने भक्तों को मुश्किल घड़ी में राह दिखाते हैं.



भोले शंकर अपने भक्तों से मात्र एक जल के लोटे से प्रसन्न हो जाते है और अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी कर देते हैं.



भोले बाबा को बेलपत्र और भांग धतूरा चढ़ाते हैं, जबकि अन्य देवी देवताओं को मिष्टान और विभिन्न प्रकार के भोग चढ़ाते हैं,



इसके बावजूद भी भोले बाबा भांग धतूरा और बेलपत्र चढ़ाने वाले पर मेहरबान हो जाते हैं.



समुद्र मंथन के समय भगवान शिव ने विष को अपनी अंजुली में लेकर पी लिया,



विष के प्रभाव से बचने के लिए विष को कंठ में रख लिया इससे शिव जी का कंठ नीला पड़ गया और शिव जी नीलकंठ कहलाने लगे.



भोलेनाथ को सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाला देवता माना गया है.