पानीपत की पहली लड़ाई 21 अप्रैल 1526 को हुई थी



इसी लड़ाई में बाबर ने दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी को हराकर ‘लोदी वंश’ को समाप्त कर दिया था



इसी के साथ मुगल साम्राज्य की भी शुरूआत हुई थी. पानीपत भारतीय इतिहास में प्रमुख लड़ाइयों का गवाह है



पानीपत की दूसरी लड़ाई 5 नवंबर 1556 को अकबर और सम्राट हेम चंद्र विक्रमादित्य के बीच लड़ी गई



हेम चन्द्र ने अकबर की सेना को हरा कर आगरा और दिल्ली के बड़े राज्यों पर कब्जा कर लिया



पानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 में हुई थी



अफगान आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली और पुणे के सदाशिवराव भाऊ पेशवा के तहत मराठों के बीच लड़ा गया था



इस युद्ध में अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को उनके इतिहास की सबसे बुरी हार दी थी



इस युद्ध ने ही भारत का आधुनिक इतिहास लिखा है



इस लड़ाई ने एक नई शक्ति को जन्म दिया जिसके बाद से भारत में अंग्रेजों की विजय के रास्ते खुल गए थे