हॉर्नबिल पक्षी को जंगल का माली कहा जाता है इस पक्षी को वन गार्डनर के नाम से भी जाना जाता है इसे भारत के कई राज्यों के जंगलों में देखा जा सकता है जैसे केरल, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और हिमालय हॉर्नबिल पक्षी अपने प्रेम के लिए जाने जाते हैं ये प्रेमी जोड़े जीवनकाल तक एक ही साथी के साथ रह सकते हैं और साथ ही सफर भी कर सकते हैं घर बनाने के लिए वन गार्डनर अपने साथी के साथ खोज करता है हॉर्नबिल पक्षी जब फलों को खाता है तो पूरी तरह से निगल लेता है वन गार्डनर अपने साथी और बच्चों के लिए खाना लाता है तब कुछ फल घोंसले के नीचे गिर जाते हैं वहां के लिए हॉर्नबिल एक प्रकार से माली का काम करता है इस कारण हॉर्नबिल को जंगल का माली कहा जाता है