जंगल के राजा को तो सब जानते हैं शेर को जंगल का राजा कहा जाता है मगर क्या आप पक्षियों के राजा को जानते हैं? गरुड़ पक्षी को पक्षियों का राजा कहा जाता है अंग्रेजी में इसे Eagle कहते हैं हिंदू धर्म में भी गरुड़ को पक्षियों का राजा कहा गया है यह विष्णु भगवान का वाहन है यह पक्षी चील और बाज से बड़ा होता है यह हजारों फीट की ऊंचाई पर आसानी से उड़ सकता है यह अत्यंत बुद्धिमान और चालाक पक्षियों में से एक है