Image Source: Getty Images

थोड़ी सी तेज आग को छूते ही हमारे हाथ पर निशान पड़ जाता है.

Image Source: Getty Images

तेज आग को दूर खड़े होकर देखने भर से ही हमारा शरीर जलने लगता है.

Image Source: Getty Images

लेकिन हमारे शरीर का एक अंग ऐसा है जो आग में भी नहीं जलता हैं.

Image Source: Getty Images

दाह संस्कार के दौरान भी लगभग सभी अंग जल जाते हैं - कोमल ऊतक, बाल और त्वचा.

Image Source: Getty Images

लेकिन शरीर के दांत दाह संस्कार में भी नहीं जलते.

Image Source: Getty Images

वो जलते हैं , लेकिन पूरी तरह से नहीं.

Image Source: Getty Images

दांतों को मानव शरीर का सबसे अविनाशी घटक माना जाता है.

Image Source: Getty Images

उनमें आग, सूखापन और अपघटन जैसे पर्यावरणीय प्रभावों का उच्चतम प्रतिरोध होता है.

Image Source: Getty Images

तेज तापमान में बिना जले रहने का कारण उनकी संरचना है.

Image Source: Getty Images

दाह संस्कार के दौरान दांत के नरम ऊतक जल जाते है, जबकि सबसे कठिन ऊतक (तामचीनी) बच जाते है.