गर्मी के दिन में शरीर से पसीना निकलना आम बात है

हाथ, पैर, सिर, कांख, जांघ, पीठ हर जगह से पसीना निकलता है

आपने गौर किया होगा कि होंठ से पसीना नहीं निकलता है

आखिर किस वजह से होंठ से पसीना नहीं निकलता है?

दरअसल होठों में पसीने की ग्रंथि नहीं होती है

गर्मी या ज्यादा सर्दी में होंठ जल्दी सूखने का एक बड़ा कारण भी है

पसीने पैदा करने वाले ग्लैंड का नाम एक्सोक्राइन ग्लैंड हैं

होंठ इंसान के शरीर के सबसे खूबसूरत अंगों में से एक हैं

होंठ का रंग शरीर से थोड़ा अलग होता है

किसी के पिंक, काले, ब्राउन तो हल्के ब्राउन एंड व्हाइट कलर के होते हैं.