आज के समय में भी अनगिनत लोग ऐसे हैं जो अपने अंगों का दान करते हैं

कितने और कौन से अंगों को दान में दिया जा सकता है, आइए आपको बताते हैं

हर साल अगस्त के दूसरे सप्ताह में 'विश्व अंगदान दिवस'मनाया जाता है

लेकिन फिर भी इसको लेकर लोगों में कम जागरूकता है

एक व्यक्ति अपने शरीर के अंगदान से करीब 50 लोगों को जीवन दे सकता है

हम शरीर के अंगों और ऊतकों को दान कर सकते हैं

अंगदान दो प्रकार से होता है, पहला जीवित अंगदान और दूसरा मृत्यु के बाद अंगदान

जीवित अंगदान में जीवित रहने के दौरान ही शरीर के कुछ अंगों को दान किया जा सकता है

मृत्यु के बाद अंगदान के लिए लोग वसीयत लिखते हैं कि

उनके मृत्यु के बाद उनके शरीर का कौन-कौन सा हिस्सा दान किया जाएगा.