प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहते है उनकी कई सेल्फी फोटो भी वायरल होती रहती हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री कौन सा फोन इस्तेमाल करते है? मोदी सैटेलाइट या RAX (रेस्ट्रिक्टेड एरिया एक्सचेंज) फोन इस्तेमाल करते हैं इस फोन को उनके जैसे VVIP लोगों के लिए डिजाइन किया जाता है इसमें विशेष सॉफ्टवेयर होता है एन्क्रिप्टेड सिक्योरिटी की तीन लेयर्स होती है फोन को हैक और ट्रैक नहीं किया जा सकता फोन मिलिट्री फ़्रीक्वेंस्वी बैंड पर काम करते हैं NTRO और DEITY जैसी एजेंसियां इनकी नियमित निगरानी करती हैं