दुनिया के कुछ सवालों का जवाब बड़े-बड़े विद्वान भी नहीं दे पाते हैं उनमें से ही एक सवाल है- पहले मुर्गी आई या अंडा वैज्ञानिकों ने अब इस सवाल का जवाब ढूंढ लिया है जर्नल नेचर इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन में प्रकाशित एक अध्ययन में इसका जवाब है शोध में 51 जीवाश्म प्रजातियों और 29 जीवित प्रजातियों का अध्ययन किया गया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हजारों साल पहले मुर्गियां अंडे नहीं बल्कि पूर्ण विकसित बच्चों को जन्म देती थीं इसके बाद उनमें लगातार बदलाव आता गया मुर्गे-मुर्गियों में अंडा देने की क्षमता भी विकसित हो गई इससे साबित होता है कि पहले अंडा नहीं बल्कि मुर्गी आई