मलेशिया भारतीयों के लिए वीजा मुक्त व्यवस्था शुरू कर रहा है मलेशिया में अब भारतीय केवल पासपोर्ट होने पर 30 दिन तक रह सकेंगे ऐसे 57 देश हैं जहां भारतीय लोग बिना वीजा के एंट्री कर सकते हैं आज जानते हैं कि किन देशों के लोग भारत बिना वीजा के आ सकते हैं गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर इसकी जानकारी मौजूद है सिर्फ दो देश ऐसे हैं जहां के लोग बिना वीजा पासपोर्ट के भारत आ सकते हैं ये दोनों देश भारत के पड़ोसी हैं नेपाल और भूटान के नागरिकों के ये सुविधा मिलती है इन लोगों के पास अपने देश का वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए ये लोग बिना विज़ा के जमीन, आसमान या पानी के रास्ते से भारत आ सकते हैं