आप सभी को पता होगा कि देश के हर सूबे में शराब पर अलग-अलग टैक्स लगता है

क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे सस्ती शराब किस राज्य में है

इसका जवाब है गोवा, इस राज्य में शराब की जो बोतल 100 रुपये में मिलती है

आपको ये भी बता दें कि उसकी कीमत पड़ोसी राज्य कर्नाटक में 513 रुपये है

देश में बड़े राज्यों में सबसे महंगी शराब कर्नाटक में मिलती है

वही बोतल आपको दिल्ली में 134 रुपये की मिलेगी
और टैक्स 62% लगता है


हरियाणा में 147 रुपये की मिलेगी और टैक्स 47% फीसदी लगता है

वही एक बोतल आपको यूपी में 197 रुपये की मिलेगी और टैक्स 66% फीसदी लगता है

राजस्थान में आपको एक बोतल 213 रुपये की मिलेगी टैक्स 69% फीसदी लगता है

कर्नाटक में यह सबसे ज्यादा 83% है जबकि गोवा में 49% है.