भारत के अलग-अलग शहरों की अपनी एक विशेषता होती है

कोई अपने कपड़ों के लिए तो कोई खाने के लिए मशहूर है

मगर भारत का एक शहर शराब के लिए बहुत फेमस है

इस शहर को देश का वाइन केपिटल भी कहा जाता है

यह शहर महाराष्ट्र राज्य में है

नासिक शहर को Wine Capital Of India कहा जाता है

देश में सबसे ज्यादा शराब का उत्पादन इस शहर में होता है

रिपोर्ट के मुताबिक, इस शहर में 52 शराब के प्लांट हैं

यहां पर बहुत बड़ी मात्रा में Wine Grapes की खेती की जाती है

यहां पर मिलने वाली मिट्टी अंगूर की खेती के लिए अच्छी होती है