भारत के हर राज्य की अलग अलग खासियत है

जिसके लिए वह राज्य जानें जाते हैं

आइए जानते हैं भारत के किस शहर को ब्लू सिटी कहा जाता है

राजस्थान के जोधपुर को ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है

जोधपुर राजस्थान का बहुत खूबसूरत शहर है

इस शहर को करीब 558 साल पहले राव जोधा ने बसाया था

राव जोधा राठौड़ समाज के मुखिया थे

दरअसल, जोधपुर के सभी घरों को नीले रंग से रंगा गया है

यहां के महलों में भी नीले रंग के पत्थर लगे हुए हैं

जिस कारण जोधपुर को ब्लू सिटी कहा जाता है.